बिना इंटरनेट ऐसे इस्तेमाल करें UPI ? किसी Mobile Phone में

हैलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे UPI क्या होता है और बिना इंटरनेट के हैं हम UPI (Unified Payments Interface) किसी भी फोन में कैसे इस्तेमाल करते है ।


UPI(Unified Payments Interface) क्या  है।

UPI एक रियल टाईम पेमेंट सिस्टम है. जो IMPS (Immediate Payment Service) तकनीक पर आधारित है. यह IMPS के ऊपर एक अतिरिक्त लेयर है. जो नगद रहित बैंकिंग तथा अन्य वित्तिय ट्रांजेक्शन करने की सहुलियत प्रदान करता हैं ।

UPI मोबाइल एप्प बहुत है लेकिन  वो जितने भी Apps  है वो इंटरनेट काम करते है और साथ में स्मार्टफोन भी होना किये लेकिन आज हम आपको बतायेंगे की बिना इंटरनेट और बिना किसी स्मार्टफोन UPI कैसे Use करते है। 


बिना इंटरनेट/स्मार्टफोन के UPI एसे  इस्तेमाल करें।

  • सबसे पहले आपके पास एक फ़ोन होना चाहिए। 
  • अपने मोबाइल फ़ोन के कीपैड/कॉल पैड खोले 
  • उसके बाद कीपैड में टाइप करे
  • *99 #
  •  उसके बाद कॉल पर क्लिक करें 
  • कॉल पर क्लिक करने  के बाद अपने बैंक का नाम और IFSC कोड डाले 
  • उसके बाद अपने बैंक का नाम चुने 
  • उसके बाद आपका अकाउंट दिखेगा और वही पर आपको 7 ऑप्शन दिखेगा 
  1. Send Money
  2. Request Money
  3. Check Balance
  4. My Profile
  5. Pending Request 
  6. Transaction
  7. UPI PIN
  •  इन 7 option मे से जो ट्रांजेक्शन को करना है कर सकते है
नोट:– ये सारे काम Reliance Jio sim छोड़ कर सारे sim से इनका लाभ उठा सकते है ।

Post a Comment

0 Comments