जिओ के सिम में डेटा लोन कैसे ले-Jio ke sim me Data loan kaise le?

अगर आपके पास Reliance jio का सिम हैं तो आप ले सकते है Data Loan जानिए क्या है तरीका।Reliance Jio टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नेटवर्क है।  Reliance jio के यूजर ज्यादा है क्योंकि  jio का प्लान सबसे सस्ता  है बाकि नेटवर्क के मुताबिक। 

टेलीकॉम  इंडस्ट्री में बहुत सी कंपनियां है लेकिन किसी ने Data Loan की सुविधा शुरू नहीं  की थी।Airtel ,Vodafone Idea में इंस्टेंट बैलेंस लोन लेने की सुविधा है लेकिन Data Loan की सुविधा नहीं है 
लेकिन अब Reliance Jio ने Data Loan की सुविधा शुरू कर दिया है।

जिओ का सबसे सस्ता फ़ोन अधिक जानने के क्लिक करें 


Jio ke sim me Data loan kaise le
Jio ke sim me Data loan kaise le?

जानिए कैसे ले सकते इंस्टेंट Data Loan 

अगर आपके पास Jio प्रीपेड सिम होगा तभी आप इंस्टेंट Data Loan लेने के योग होंगे। अगर आपका प्लान से डेली लिमिट ख़तम हो  जाता है आप  रिचार्ज करना नहीं चाहते है तो आप Emergncy data Loan ले सकते है। 1Gb करके आप 5 बार Emergncy data Loan ले सकते है बिना पेमेंट किये हुए ।5 बार लोन लेने के बाद आपको पेमेंट करना होगा अच्छी  बात ये है की आपको लोन के लिए  एक्स्ट्रा चार्ज देना नहीं पड़ेगा  आपको 1 Gb के सिर्फ 11 रुपया देना होगा। 

Emergency  Data Loan लेने के लिए इन Steps को फॉलो करें। 

Step 1 :सबसे पहले आपके फ़ोन में myJio आप्लिकेशन होना चाहिए। 

Step 2 : अपने myJio आप्लिकेशन को ओपन करें उसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करें। 

Step 3 :3 लाइन पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद Emergency  Data  Loan  लिखा हुआ मिलेगा उसपर क्लिक करें। 

Step 4 : Emergency  Data  Loan पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा उसके बाद proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 5 : proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा  उसके बाद Get Emergency Data पर क्लिक करें  उसके बाद आपका मोबाइल नंबर शो करेगा उसके बाद Activate Now  पर क्लिक करने  बाद आपका Emergency  Data  Loan एक्टिवटे हो जायेगा।

Emergency  Data  Loan  वापस कैसे करें ?

 Emergency  Data  Loan वापस करने  के लिए  फिर से  myJio आप्लिकेशन में  लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करना होगा उसके बाद Emergency  Data  Loan  लिखा हुआ मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा उसके बाद proceed के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करना होगा उसके बाद आपको दो ऑप्शन नज़र आएगा पहला Get Emergency Data और दूसरा Clear Due आपको  Clear Due वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद पेमेंट पेज पर रेडिरेक्ट कर देगा उसके बाद आपको पेमेंट कर देना होगा। पेमेंट करने के लिए आप phonepay ,Googlepay या Paytm का इस्तेमाल कर। 

Note : Emergency  Data  Loan  आपके प्लान के साथ ख़त्म हो जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments